बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व में भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए गठबंधन को मिली अपार सफलता - पूर्व सांसद चंदूलाल साहू - MBNEWS

Home Top Ad

Saturday, November 15, 2025

बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व में भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए गठबंधन को मिली अपार सफलता - पूर्व सांसद चंदूलाल साहू

 

गरियाबंद/ राजिम /बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व में भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए गठबंधन को मिली अपार सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सांसद व छग स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के अध्यक्ष चंदूलाल साहू ने कहा कि बिहारवासियों ने लोकतंत्र में विश्वास जताते हुए और डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों को महत्व देते हुए एनडीए को एक बार फिर चुना है । चुनाव परिणाम ने राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षियों द्वारा देश में चलाए जा रहे वोट चोरी के निरर्थक मुद्दे की भी हवा निकाल दी । महाठगबंधन (महागठबंधन) के जंगलराज वालों के पुराने सांप्रदायिक ‘MY’ यानि मुस्लिम और यादव फॉर्मूले को पूरी तरह ध्वस्त करते हुए बिहारवासियों ने एक नया सकारात्मक फॉर्मूला 'MY’ यानि महिला और यूथ दिया है । 

श्री साहू ने आगे कहा कि बिहार की सम्मानित जनता ने एक बार फिर सिद्ध कर दिया कि राज्य की दिशा जातिवाद और परिवारवाद से नहीं, बल्कि विकासवाद से तय होगी। आरजेडी के जंगलराज की भयावह यादों और अव्यवस्था भरे दौर को निर्णायक रूप से नकारते हुए, बिहारवासियों ने विकास और सुशासन के पक्ष में अपना जनादेश दिया है। यह विजय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की दूरदर्शी नीतियों और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की कुशल नेतृत्व क्षमता के साथ ही बिहार के परिश्रमी भाजपा व एनडीए कार्यकर्ताओं, समर्पित पदाधिकारियों के

अथक मेहनत की परिणीति है । बिहार में एनडीए को मिली यह अपार सफलता बिहार में विकास, सुशासन और समृद्धि की नई कहानी लिखने वाली है। दुनिया को लोकतंत्र की शिक्षा देने वाले बिहार का जनादेश, लोकतंत्र और सुशासन की जीत है। श्री साहू ने कहा बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार को इस बार अन्य तमाम चुनावों से अधिक बड़ी जीत देकर चुना है। कई बार सत्ता में रहने में बाद सत्ताधारी दल को आमतौर पर ‘एंटी इंकम्बेंसी’ झेलना पड़ता है, यानि सत्ताधारी दल सत्ता से बाहर हो जाते है । लेकिन पिछले कुछ वर्षों में भाजपा शासित राज्यों ने इस मिथक को भी तोड़ दिया है। भाजपा के नेतृत्ववाली एनडीए गठबंधन ने यह साबित किया है कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतर कर आप बार-बार आशीर्वाद पा सकते हैं। बिहार की जनता विशेषकर मातृशक्तियों और युवाओं को धन्यवाद, जिन्होंने भ्रष्टाचार के मामलों में जमानत पर चल रहे परिवारवादी पार्टियों के प्रमुखों के बिहार को पुनः जंगलराज में ले जाने की मंशा को विफल करते हुए विकास और सुशासन के पक्ष में जनादेश देकर एनडीए को अपना अपार समर्थन देकर यह साबित कर दिया कि देश अब स्वच्छ और पारदर्शी राजनीति की ओर आगे बढ़ रहा है । इसके लिए एनडीए सहित संपूर्ण भारत बिहारवासियों का आभारी रहेगा ।