गरियाबंद/ राजिम /बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व में भाजपा की अगुवाई वाली एनडीए गठबंधन को मिली अपार सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सांसद व छग स्टेट वेयर हाउसिंग कॉरपोरेशन के अध्यक्ष चंदूलाल साहू ने कहा कि बिहारवासियों ने लोकतंत्र में विश्वास जताते हुए और डबल इंजन सरकार के विकास कार्यों को महत्व देते हुए एनडीए को एक बार फिर चुना है । चुनाव परिणाम ने राहुल गांधी के नेतृत्व में विपक्षियों द्वारा देश में चलाए जा रहे वोट चोरी के निरर्थक मुद्दे की भी हवा निकाल दी । महाठगबंधन (महागठबंधन) के जंगलराज वालों के पुराने सांप्रदायिक ‘MY’ यानि मुस्लिम और यादव फॉर्मूले को पूरी तरह ध्वस्त करते हुए बिहारवासियों ने एक नया सकारात्मक फॉर्मूला 'MY’ यानि महिला और यूथ दिया है ।
अथक मेहनत की परिणीति है । बिहार में एनडीए को मिली यह अपार सफलता बिहार में विकास, सुशासन और समृद्धि की नई कहानी लिखने वाली है। दुनिया को लोकतंत्र की शिक्षा देने वाले बिहार का जनादेश, लोकतंत्र और सुशासन की जीत है। श्री साहू ने कहा बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की डबल इंजन सरकार को इस बार अन्य तमाम चुनावों से अधिक बड़ी जीत देकर चुना है। कई बार सत्ता में रहने में बाद सत्ताधारी दल को आमतौर पर ‘एंटी इंकम्बेंसी’ झेलना पड़ता है, यानि सत्ताधारी दल सत्ता से बाहर हो जाते है । लेकिन पिछले कुछ वर्षों में भाजपा शासित राज्यों ने इस मिथक को भी तोड़ दिया है। भाजपा के नेतृत्ववाली एनडीए गठबंधन ने यह साबित किया है कि जनता की उम्मीदों पर खरा उतर कर आप बार-बार आशीर्वाद पा सकते हैं। बिहार की जनता विशेषकर मातृशक्तियों और युवाओं को धन्यवाद, जिन्होंने भ्रष्टाचार के मामलों में जमानत पर चल रहे परिवारवादी पार्टियों के प्रमुखों के बिहार को पुनः जंगलराज में ले जाने की मंशा को विफल करते हुए विकास और सुशासन के पक्ष में जनादेश देकर एनडीए को अपना अपार समर्थन देकर यह साबित कर दिया कि देश अब स्वच्छ और पारदर्शी राजनीति की ओर आगे बढ़ रहा है । इसके लिए एनडीए सहित संपूर्ण भारत बिहारवासियों का आभारी रहेगा ।


