सिकासार बांध से छोड़ा गया 50 हजार क्यूसेक पानी, तटीय इलाकों को सतर्क रहने की अपील - MBNEWS

Home Top Ad

Wednesday, September 24, 2025

सिकासार बांध से छोड़ा गया 50 हजार क्यूसेक पानी, तटीय इलाकों को सतर्क रहने की अपील

जलाशय का जलभराव हुआ लगभग 99 प्रतिशत
(चंदन साहू )
गरियाबंद 24 सितम्बर 2025/ जिले में हो रही बारिश से सिकासार जलाशय में तेजी से जलभराव हो रहा है। इसको ध्यान में रखते हुएसिकासार बांध से 24 सितम्बर 2025 को दोपहर 3 बजे से 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।यह निर्णय बांध की स्थिति एवं जल स्तर को देखते हुए लिया गया है। जिसके बाद विभाग ने तटीय गांवों को सतर्क रहने की अपील जारी की है। जल संसाधन विभाग के पैरी शीर्ष कार्य जल संसाधन उपसंभाग क्र.02 के अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जारी सूचना के मुताबिक शुरुआती चरण में 50 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया। हालांकि, पानी की आवक स्थिति को देखते हुए इस दर को घटाया या बढ़ाया भी जा सकता है। वर्तमान में सिकासार जलाशय का
जलभराव 196.80 मि.क्यू.मी यानी 98.93 प्रतिशत तक पहुंच गया है। जल संसाधन विभाग ने तटीय और निचले क्षेत्रों के गांवों को अलर्ट करते हुए कहा है कि लोग नदी किनारे अनावश्यक रूप से न जाएं और सतर्क रहें। जल संसाधन विभाग द्वारा पानी छोड़ने के बाद पुलिस, जिला प्रशासन और बाढ़ नियंत्रण कक्ष को भी सूचित किया गया है। स्थानीय प्रशासन ने गांवों में मुनादी कराने और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।