ब्रेकिंग न्यूज़ कोपरा में भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत – पति घायल - MBNEWS

Home Top Ad

Monday, December 1, 2025

ब्रेकिंग न्यूज़ कोपरा में भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत – पति घायल

गरियाबंद / राजिम। तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला है। कोपरा बस स्टैंड के पास हुए भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, दंपत्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में मेडकका (कुरूद) निवासी महिला की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया।

घायल को तुरंत राजिम अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही पाण्डुका पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।