प्रांत स्तरीय विज्ञान एवं गणित मेला का आयोजन ग्राम बासीन में आयोजित हुआ, - MBNEWS

Home Top Ad

Monday, September 22, 2025

प्रांत स्तरीय विज्ञान एवं गणित मेला का आयोजन ग्राम बासीन में आयोजित हुआ,

गरियाबंद  /राजिम/ कोपरा: - सरस्वती ग्राम शिक्षा समिति छत्तीसगढ़ प्रांत के तत्वाधान में जिला गरियाबंद में प्रांत स्तरीय विज्ञान एवं गणित मेला का आयोजन ग्राम बासीन में आयोजित हुआ, जिसमें समस्त जिलों से प्रथम स्थान प्राप्त किए प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लेकर अपनी हुनर , कला का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के समापन सत्र में अतिथियों द्वारा सभी विजेता भैया बहनों को सम्मानित किया गया। इसी क्रम में सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक

विद्यालय कोपरा की छात्रा कु. झरना साहू (पिता श्री तुलसी राम , माता श्रीमती टिकेश साहू)जिन्होंने ने 10वीं बोर्ड परीक्षा में 96.66% अंक हासिल कर गरियाबंद जिला में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं गांव का मान बढ़ाया है, ऐसे होनहार छात्रा  को सरस्वती शिक्षा जिला ग्राम भारती गरियाबंद द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर झरना के पिता श्री तुलसी राम साहू एवं विद्यालय के प्राचार्य श्री जी. एस. साहू मौजूद रहे। 
समापन सत्र में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती नंदिनी साहू, ओमकार साहू जिला पंचायत सदस्य सभापति महिलाबालविकास,...... सरपंच ग्राम पंचायत बासीन, कौशल बेहार उपस्थित रहे जिन्होंने आशीर्वचन के रूप में विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों को निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर  सम्मानित किया।