गरियाबंद। शिवशक्ति महिला परिवार गरियाबंद के सौजन्य से भगवान शिव की अमृतमयी कृपा को नगर-नगर एवं घर-घर तक पहुँचाने हेतु दिनांक 22 नवंबर 2025, दिन शनिवार को दोपहर 1 बजे से भव्य शिवमहापुराण कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस आध्यात्मिक यात्रा में नगर की 501 माताएँ एवं बहनें सिर पर मंगलमय कलश धारण कर भगवान शिव के जयकारों के साथ नगर भ्रमण करेंगी।
इस कलश यात्रा में गायत्री परिवार, शिवशक्ति महिला परिवार, विभिन्न सामाजिक संगठन, भक्ति मंडल एवं नगरवासी उत्साहपूर्वक सम्मिलित होकर इस महाआध्यात्मिक आयोजन को सफल बनाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।
विशेष आकर्षण
501 महिलाओं द्वारा विशाल कलश यात्रा
शंखनाद एवं भक्ति गीतों की प्रस्तुति
शिवभक्ति में रंगी प्रभात फेरी एवं जयघोष
नगर में प्रथम बार इतना भव्य आयोजन
जनसम्पर्क एवं अपील
शिवशक्ति महिला परिवार गरियाबंद ने नगरवासियों, सामाजिक संगठनों, भक्त परिवारों तथा मातृशक्ति से विनम्र निवेदन किया है कि —
आप सभी अपने परिवार सहित इस दिव्य कलश यात्रा में सहभागी बनकर शिवमहापुराण कथा महोत्सव को सफल बनाने में सहयोग दें
भक्ति संदेश
जहाँ कलश यात्रा निकलती है, वहाँ भगवान शिव की कृपा बरसती है
आइए, श्रद्धा के साथ कदम बढ़ाएँ और भक्ति का दीप जलाएँ
आयोजक —
शिवशक्ति महिला परिवार, गरियाबंद
समस्त नगरवासी एवं भक्तजन
