गरियाबंद /राजिम/ कोपरा- छत्तीसगढ़ में धान खरीदी प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत हो गई।गरियाबंद जिले के कोपरा सोसायटी में खाद्य आयोग अध्यक्ष संदीप शर्मा ने विधिवत पूजा-अर्चना कर खरीदी कार्य का शुभारंभ किया और अन्नदाताओं का पुष्प वर्षा कर साथ ही मिठाई खिलाकर स्वागत किया।आज शुरुआत में ही किसानों में उत्साह दिखा। किसानों का धान टोकन के माध्यम धान खरीदी किया गया।छत्तीसगढ़ के किसानों की मेहनत,समर्पण और सरकार पर उनके अटूट भरोसे का उत्सव बताते हुए। शर्मा ने सरकार की किसान-हितैषी नीतियों की सराहना की।साथ ही धान खरीदी की सभी व्यवस्थाएँ पूरी तरह तैयार हैं। सभी उपार्जन केंद्रों में आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए जिला प्रशासन से लेकर मंडी समितियों तक स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं।इस वर्ष धान खरीदी व्यवस्था को तकनीक-सक्षम बनाने पर विशेष ज़ोर दिया गया है। तुँहर टोकन ऐप, जीपीएस आधारित परिवहन व्यवस्था,सतर्क एप और कमांड-एंड-कंट्रोल सेंटर जैसे आधुनिक सिस्टम धान खरीदी प्रक्रिया को तेज,पारदर्शी और विश्वसनीय बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।इस अवसर पर समिति अध्यक्ष चातुर साहू,किसान कमलेश साहू,नोगेश्वर साहू,झाडू तारक,अजय साहू, सहकारिता विस्तार अधिकारी एन के साहू,नोडल अधिकारी प्रभा शंकर मिश्रा एंव अन्य ग्रामीण किसान उपस्थित थे।


