जिला शिक्षा अधिकारी जे एस धीर ने शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी में नवोदय चयन मॉक टेस्ट का किया औचक निरीक्षण - MBNEWS

Home Top Ad

Saturday, November 22, 2025

जिला शिक्षा अधिकारी जे एस धीर ने शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी में नवोदय चयन मॉक टेस्ट का किया औचक निरीक्षण

गरियाबंद /राजिम /गौरव गरियाबंद अभियान के अंतर्गत संचालित नवोदय चयन परीक्षा (JNVST) की तैयारी को मजबूती प्रदान करने हेतु आयोजित मॉक टेस्ट का आज जिला शिक्षा अधिकारी गरियाबंद जे  एस धीर   द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला भेंडरी लोहरसी में औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों की उपस्थिति, बैठने की व्यवस्था, प्रश्नपत्र वितरण प्रणाली, समय-पालन तथा समग्र परीक्षा वातावरण का गहन अवलोकन किया। उन्होंने शिक्षकों एवं परीक्षा पर्यवेक्षकों से मॉक टेस्ट के संचालन की प्रक्रिया के संबंध में जानकारी ली और आवश्यक दिशानिर्देश प्रदान किए।

जिला शिक्षा अधिकारी ने परीक्षार्थियों से संवाद करते हुए उनकी तैयारी स्तर, प्रश्नपत्र की कठिनाई, समय प्रबंधन तथा अध्ययन पद्धति के बारे में पूछा। उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित अभ्यास, प्रश्नों के विश्लेषण एवं आत्मविश्वास बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

उन्होंने कहा कि गौरव गरियाबंद अभियान के तहत जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता उन्नयन के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं, जिनमें नवोदय प्रवेश परीक्षा मॉक टेस्ट विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। इससे विद्यार्थियों को वास्तविक परीक्षा जैसा अनुभव प्राप्त होता है और चयन परीक्षा में सफलता की संभावनाएँ बढ़ती हैं।

अंत में जिला शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन को निर्देशित किया कि आगामी मॉक टेस्ट को और अधिक सुगठित एवं प्रभावी रूप से संचालित किया जाए, जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकें। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी ने कक्षा तीसरी,दूसरी,पहली  में जाकर बच्चों से संवाद कर हिंदी पुस्तक पढ़ाकर देखा व पहाड़ा भी मौखिक वाचन सुना। बच्चों के स्तर देखकर अधिकारी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त किया गया व गिनती ,बारहखड़ी वाचन एवं ईमला लिखवाने निर्देशित किया ।जिला शिक्षा अधिकारी जे एस धीर के साथ  ओ पी वर्मा प्राचार्य प्रभारी अधिकारी विधि प्रकोष्ठ , दुलेश्वर सिन्हा संकुल समन्वयक लोहरसी उपस्थित थे।शाला में कार्यरत शिक्षक भागचंद चतुर्वेदी,लालजी सिन्हा,टीकूराम ध्रुव रेखराम निषाद प्रदीप कुमार साहू अपने अपने कक्षा में अध्यापन करते मिले।