दिनांक: 22 नवंबर से 29 नवंबर 2025 तक
गरियाबंद में भक्ति एवं अध्यात्म का विराट उत्सव होने जा रहा है। नगर के गांधी मैदान में सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें परम पूज्य दीदी पंडित पलक नरेश दुबे जी अपने मुखारबिंद से भगवान शिव की अद्भुत महिमा, भक्ति और जीवन दर्शन का रसपान कराएंगी।
आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं से निवेदन किया है कि इस पावन कथा में सम्मिलित होकर भगवान शिव की कृपा एवं पुण्य लाभ प्राप्त करें
श्री शिव महापुराण कथा
समय: दोपहर 1:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक
परम पूज्य दीदी पंडित पलक नरेश दुबे जी
के मुखारबिंद से संगीतमय शिव कथा
विशेष आकर्षण:
शिवभक्ति से ओतप्रोत कथा एवं भजन
29 नवंबर को पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं भव्य रुद्राभिषेक , भंडारा
आइए, शिवकृपा प्राप्त करें और अपने जीवन को मंगलमय बनाएं।
आयोजन समिति
श्री शिव शक्ति महिला परिवार एवं समस्त नगरवासी गरियाबंद*


