बेटियों की शिक्षा के मार्ग में बढ़ा आत्मनिर्भरता का पहिया - कांकेर में एनएचएआई ने छात्राओं को बांटी साइकिलें - MBNEWS

Home Top Ad

Thursday, November 6, 2025

बेटियों की शिक्षा के मार्ग में बढ़ा आत्मनिर्भरता का पहिया - कांकेर में एनएचएआई ने छात्राओं को बांटी साइकिलें

 

बेटियों की शिक्षा के मार्ग में बढ़ा आत्मनिर्भरता का पहिया

- कांकेर में एनएचएआई ने छात्राओं को बांटी साइकिलें

कांकेर: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) एवं मे. दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन जिले के नरहरपुर तहसील अंतर्गत ग्राम दाबीपानी में किया गया।
ग्रामीण क्षेत्र की बालिकाओं में शिक्षा के प्रति उत्साह बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से 70 छात्राओं को साइकिलें प्रदान की गईं।
एनएचएआई के अभनपुर परियोजना कार्यान्वयन इकाई के परियोजना निदेशक शमशेर सिंह ने कहा कि बेटियां
देश का भविष्य हैं, उनके लिए शिक्षा की राह को आसान बनाना हमारा कर्तव्य है। साइकिल से उन्हें न केवल स्कूल जाने में सहूलियत होगी बल्कि आत्मनिर्भरता और आत्मविश्वास की भावना भी विकसित होगी।
कार्यक्रम के दौरान परियोजना कार्यान्वयन इकाई अभनपुर के टेक्निकल मैनेजर श्री प्रखर अग्रवाल, मनीष तिवारी, संजीव कुमार सिंह, उमेश कुमार सहित शिक्षकगण एवं स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।