गरियाबंद जिला प्राइवेट स्कूल संचालक कल्याण संघ की बैठक हुआ संपन्न - MBNEWS

Home Top Ad

Monday, June 9, 2025

गरियाबंद जिला प्राइवेट स्कूल संचालक कल्याण संघ की बैठक हुआ संपन्न

गरियाबंद जिला प्राइवेट स्कूल संचालक कल्याण संघ की बैठक आज संघ के कार्यालय एंजेल्स एंगलो पब्लिक स्कूल गरियाबंद में आयोजित की गई जिसमें प्राइवेट स्कूलों के विभिन्न समस्याओं और मांगों के संदर्भ में संचालकों के मध्य बातचीत हुई एवं उन समस्याओं के समाधान हेतु रणनीति निर्धारित की गई ।

आगामी शिक्षकीय सत्र को देखते हुए पाठ्यपुस्तक निगम से मिलने वाली शिक्षण  पुस्तकों की उपलब्धता जो अब तक नही हो पाई को उपलब्ध कराने की मांग संघ सदस्यों ने रखी।एवम इसके लिए उच्च अधिकारियों के समक्ष अपनी बातों को रखने पर सहमति बनी। 

इसी तरह आरटीई राशि को जो कि पिछले सेशन से विलंबित है को अभिलंब प्राप्त करने संबंधी जरूरी मंत्रणा इस बैठक में हुई। 

साथ ही आगामी 12 जून को रायपुर में आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम "एक पीपल का पेड़ गुरु के नाम" कार्यक्रम जो राज्य के आशाश्कीय विद्यालय संगठन का प्रदेश स्तरीय आयोजन है जिसकी शुरुआत प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री विष्णु देव साय जी द्वारा होना है की सफलता हेतु जिले की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए रणनीति बनी। 

संघ की गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए सदस्यों के मध्य सदस्यता विस्तार एवं नियमों को कड़ाई से लागू करने हेतु बातचीत हुई जिले के पांच ब्लाकों में स्थित स्कूलों से बड़ी संख्या में संचालक इस बैठक में शामिल हुए।