सप्त दिवसीय विशेष शिविर सफलता पूर्वक संपन्न - MBNEWS

Home Top Ad

Sunday, November 24, 2024

सप्त दिवसीय विशेष शिविर सफलता पूर्वक संपन्न

गरियाबंद /राजिम / शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजिम जिला गरियाबंद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ग्राम पंचायत लफंदी की प्राथमिक शाला परिसर में दिनांक 16/ 11 /2024 से 22 /11/ 2024 तक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार आयोजित इस शिविर का संचालन राज्य स्तरीय अधिकारी डॉ नीता बाजपेई, कार्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर गजपाल, जिला संगठक डॉक्टर समीक्षा चंद्राकर के मार्गदर्शन एवं कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर श्वेता खरे के नेतृत्व में हुआ। 7 दिनों तक संचालित इस शिविर का उद्घाटन समारोह संस्था की प्राचार्य डॉ सविता मिश्रा एवं ग्राम की प्रथम नागरिक सरपंच श्रीमती इंद्राणी साहू की मुख्य अतिथि में हुआ l विशेष अतिथि के रूप में डॉक्टर ललित मिश्रा श्री पुरुषोत्तम निषाद श्रीमती मीरा यादव रही। ग्राम के उप सरपंच श्री नेहरू साहू के निरंतर सहयोग से स्वयंसेवक ग्रामीणों से जुड़ने में सफल रहे।स्वयंसेवकों की दिनचर्या का प्रारंभ प्रभात फेरी  से होता था प्रभात फेरी में स्वयंसेवक रघुपति राघव राजा राम जैसे भजनों से करते थे। प्रथम तीन दिवस में योगाभ्यास एवं द्वितीय तीन दिवस में परेड प्रशिक्षण में स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। 

परियोजना कार्य एवं बौद्धिक परिचर्चा

परियोजना कार्य के अंतर्गत स्वयं सेवकों द्वारा ग्राम की अटल चौक, तालाब घाट एवं आंगनवाड़ी परिसर की सफाई तथा मंदिर परिसर की सफाई की गई थी।

डिजिटल लिटरेसी की थीम पर आधारित यह शिविर के बौद्धिक परिचर्चा में विभिन्न विषयों पर विद्वानों द्वारा संबोधित किया गया। जहां डिजिटल लिटरेसी डिजिटल अरेस्ट साइबर क्राइमऔर फ्रॉड जैसे विषयों पर प्रोफेसर भानु प्रताप नायक और श्री अजय पंडित द्वारा बच्चों को समझाया गया वहीं परिंद्र साहू जी द्वारा बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें इस विषय पर उनके भविष्य निर्माण के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। स्वास्थ्य केंद्र की महत्वपूर्ण चिकित्सा माननीय घूमने मैडम द्वारा बच्चों को स्त्री रोग समस्या व समाधान पर व्यावहारिक सुझाव दिए गए जिसका बच्चों ने भरपूर लाभ उठाया। विकासखंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर वी के हिरौंदिया सर द्वारा बौद्धिक चर्चा की सत्र में स्वास्थ्य का स्वास्थ्यगत विभिन्न समस्याओं एवं उनके समाधान की बात बच्चों को बताई गई जो वर्तमान परिपेक्ष में अति आवश्यक है।


संस्कृत पर प्रस्तुतियों ने बांधा समां

शिविर के द्वितीय चतुर्थ एवं सिस्टम दिवस को स्वयं सेवकों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई जिसे ग्रामीणों ने बहुत सराहा और लोगों की तालियां तथा कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ और उनका उत्साह ही कार्यक्रम की सफलता का परिचय स्वयं दे रहा था। सांस्कृतिक कार्यक्रम में नाटकों द्वारा डिजिटल लिटरेसी ऑनलाइन फ्रॉड और साइबर क्राइम के विषय में लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। शिविर नायक कमल नारायण साहू द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान 2 मिनट का संदेश शिविर की थीम डिजिटल साक्षरता पर ग्रामीणों को दिया गया। तीनों दिवस की कार्यक्रम की समाप्ति पर NSS गीत गाया गया जिसमें भूतपूर्व स्वयंसेवक ग्राम के उप सरपंच नेहरू साहू जी भी उपस्थित थे। ग्रामीण सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना कर रहे थे। 


स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजिम के सहयोग से एक दिवसीय स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 18 11 2024 को किया गया जिसमें ग्रामीणों एवं स्वयंसेवकों के बीपी शुगर सिकलिन एचपी आदि टेस्ट किए गए। इस प्रकार के स्वास्थ्य स्वास्थ्य शिविर का आयोजन निश्चित ही ग्रामीणों के लिए लाभप्रद रहा।

दीप यज्ञ

शिविर में भारत के संस्कृति से बच्चों को परिचित कराने के लिए दीप यज्ञ का आयोजन भी किया गया जिसमें गायत्री परिवार से आए पुरोहितों ने मंत्र कर के साथ शिविर में पूजन का कार्य संपन्न किया। इस दीप यज्ञ में 108 दीप प्रज्वलित किए गए। स्वयंसेवकों का उत्साह दीप यज्ञ के लिए देखते ही बन रहा था।


 अंतिम दिवस कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि

 श्री जगदीश साहू कृषि सभापति जनपद पंचायत फिंगेश्वर, विशेष अतिथि उप सरपंच नेहरू साहू जी, सरपंच श्रीमती इंद्राणी साहू जी, अध्यक्ष प्राचार्य राजीव लोचन   स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजिम जिला गरियाबंद रहे। समापन समारोह में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा ग्राम के सरपंच श्रीमती इंद्राणी साहू जी उपसरपंच श्री नेहरू साहू जी प्रधान पार्टी का मीरा यादव जी प्रधान पाठक पुरुषोत्तम निषाद जी कृषि सभापति श्री जगदीश साहू जी आदि का स्मृति चिन्ह देकर के सम्मान किया गया वहीं शिविर में अपना योगदान दे रहे भूतपूर्व स्वयं सेवक रूपेश साहू एवं सुमन लाल साहू का स्वागत भी मोमेंटो दे करके किया गया अतिथियों द्वारा शिविर नायक एवं शिविर नायक का सम्मान मेडल पहनकर किया गया ग्रुप में प्रथम आए विवेकानंद ग्रुप एवं इसके सदस्यों का भी सम्मान मेडल पहनकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वयं सेविका दिशा शर्मा एवं डरूराम सोनकर अतिथि व्याख्याता द्वारा किया गया। माननीय सरपंच द्वारा कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर श्वेता खरे का सम्मान स्मृति चिन्ह देकर  किया गया।आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर श्वेता खरे द्वारा किया गया। इस प्रकार सप्त दिवसीय शिविर सफलतापूर्वक सरपंच प्रधान पाठकों प्रधान पाठक द्वारा एवं ग्रामीणों के सहयोग से सफल रहा। स्वयंसेवकों ने इसमें उत्साह पूर्वक भाग लिया जिसमें कमल नारायण साहू गुनीता साहू ह्यूमन देवांगन निराली दिशा शर्मा गायत्री कामिनी भारती स्वाति सोनवानी आदि स्वयंसेवक   उपस्थित थे।