राष्ट्रीय पोषण माह अंतर्गत जिले में विभिन्न गतिविधियो का निरंतर हो रहा आयोजन
गरियाबंद /पांडुका :-एकीकृत बाल विकास परियोजना छुरा के अंतर्गत पांडुका केन्द्र में राष्ट्रीय पोषण माह में महिला बाल विकास से मनीषा वर्मा,सुपरवाइजर योगेश्वरी ओगरे कार्यक्रम संचालन के लिए पांडुका पहुंचे हुए थे।मुख्य अतिथि स्नीधा शर्मा पूर्व उपसरपंच,विशेष अतिथि खेलावन सिन्हा ग्राम विकास समिति अध्यक्ष थे। इसी क्रम में आज ग्राम पांडुका के छः
आंगनबाड़ी का एक साथ गायत्री मंदिर में पोषण माह के आयोजन के संदर्भ में पोषण माह संबंधी गतिविधि पोषण प्रदर्शनी एवं एनीमिया टेस्ट का आयोजन किया गया।स्वास्थ्य विभाग पांडुका के सहयोग से ग्राम की विभिन्न बालिकाओ का एनीमिया टेस्ट किया गया।पोषण प्रदर्शनी में पोषक तत्वो से युक्त विभिन्न खाद्य पदार्थों का प्रदर्शन कर उन खाद्य पदार्थों में उपस्थित गुणवत्ता के विषय में बताया गया।वही बच्चो को पल्ली,चना,मूंग,गुड़ दिया जा रहा हैं।आंगनबाडी केन्द्र पांडुका में 0-6 वर्ष के सर्वेक्षित बच्चों के वजन एवं उंचाई का सत्यापनकिया गया। साथ ही 1000 दिवस के बारे में भी बताया गया।उक्त कार्यक्रम में स्वास्थ विभाग एम एल टी विवेकानंद चंदेल,क्षमा निर्मलकर,प्रशांत साहू,कार्यकर्ता निर्मला मेहरा,अनिता यादव,मैना चक्रधारी,पुष्पा टोडर,हेमा भारती, रामेश्वरी साहू सहित महिलाएं एवम स्कूली बच्चे उपस्थित थे।


